Tuesday, October 23, 2007

A Vision, A Beautiful Dream...

Winter kept us warm, covering
Earth in forgetful snow, feeding

A little life with dried tubers.


Brown dust covering the horizon
Yellow leaves embedded deep in their dry graves
The rocks and the solitary cactus
The beautiful landscape of this painting
Everyday is a little death
'Fear no more the heat of the sun' wrote the Stratfordian
There is no fear, no pain

The red torrents of howling storms
A vision, a beautiful dream
The blue corpses strewn about over the plains
Fate, thy bounties abound
While thou smil'st upon us

When I look into your eyes, Princess
I see my life, played
A million times in an infinite loop
A circus act, jumping through the ring of fire
Earning applause for burning the flesh
For acting the part you have assigned to me

Barren, fallow, waste
Lies the earth under my feet
And rocky contours inside the skull
They talk of Spirituality
And the Art of Living
Its very complicated you see
Breathing in the brown dust with one nostril
And exhaling the plumes of gray with the other
Global (heart)warming

Was this what Cassandra envisaged?
A Nietzscheian God
An Eliotesque land
A weeping Satan
An incarnate of Lucifer
A minstrel Mephistopheles
A sadist
A masochist
A pessimist
And Humble Polonius

Congratulations, fellow lunatics
The beautiful mind
Is now sterile
At last, a worthy existence...

Monday, October 01, 2007

कुछ लफ्ज़, मतलब की तलाश में...

उसके दुश्मन हैं बहुत
आदमी अच्छा होगा
वो भी मेरी ही तरह
शहर में तन्हा होगा...


लोग कहते हैं कि मैं बहुत बोलता हूँ... सब के सब ऐसा कहते हैं, इसलिये सही ही कहते होंगे... कुछ मुझे extrovert कहते हैं, कुछ बड़-बोला... पर कितने लोग शान से ये कह सकते हैं कि वो मुझे सच-मुच जानते हैं? मैं असल में कौन हूँ?

यह ऐसा सवाल है, जिसका जवाब आज तक मुझे खुद नहीं मिला... जब waiting for godot पढा था, तब इस phenomenon के लिए एक नाम मिल गया - existentialism... बस तब से इसी existentialist crisis का बहाना, और साथ ही Prufrock के मुखौटों का वास्ता देकर अपनी सच्चाई से लगता है खुद भाग रहा हूँ... क्या इसका कोई अंत है?

अगर कोई अंत नज़र आता है तो वो है आत्म-चेतना यानी self-realization... लेकिन वो मेरे बस का टंटा नहीं... मैं तो रहूंगा वही escapist/extrovert...


* * * * * *
रफ़ी साहब जैसा फनकार सैंकड़ों सालों में एक बार आता है... पिछले दो घंटे से उनके गानो की playlist बना के चलाता जा रहा था... एक गाने पर आकर रूक गया... गीतकार कैफी आजमी का लिखा, सचिन देव बर्मन का संगीत-बद्ध किया ये गाना उस महान फिल्मकार गुरुदत्त की ज़िन्दगी की सच्चाई है... और शायद मेरी भी...

देखी ज़माने की यारी
बिछडे सभी बारी-बारी...

क्या लेके मिलें अब दुनिया से
आंसू के सिवा कुछ पास नहीं
या फूल ही फूल थे दामन में
या काँटों की भी आस नहीं

मतलब की दुनिया है सारी
बिछडे सभी बारी-बारी...

वक़्त है मेहेरबां
आरजू है जवान
कल की फिक्र करें
इतनी फुर्सत कहाँ

रात भर मेहमान
हैं बहारें यहाँ
रात गर ढल गयी
फिर ये खुशियाँ कहाँ...

पल भर की खुशियाँ हैं सारी
बढने लगी बेकरारी...

उड़ जा उड़ जा प्यासे भँवरे
रस न मिलेगा धारों में
कागज के फूल जहाँ खिलते हैं
बैठ न उन गुल्ज़ारों में

एक हाथ से देती है दुनिया
सौ हाथों से ले लेती है

ये खेल है कब से जारी
हाय
बिछडे सभी बारी-बारी

मतलब की दुनिया है सारी
बिछडे सभी बारी-बारी...

Blog Archive