Tuesday, October 28, 2008

दीवाली

आप सबको मेरी ओर से दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएँ...

प्रार्थना करूँगा की लक्ष्मी-गणेश सदा आप पर आशीर्वाद बनाये रखें, आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश फैले...

और ये मेरे लिए...

रौशन था जो एक दिया जहाँ में, हवा से बाज़ी हार गया
पटाखों की गड़गड़ाहट के बीच उसे दफ़नाने की बारी है
रात कमरे में घुसकर खुशियों का गला घोट गई
यही अमावस की रात शायद कलयुग की दीवाली है
...

Friday, October 10, 2008

Keeping the Faith...

For a believer to be together with an Agnostic is a pretty tough ask...

Picture this: SOMETHING, ANYTHING goes wrong...

Believer: Have faith in God, my dear, he'll make things right
or
Fate follows a Sine Curve, love. You've hit rock bottom, the only way to go is up...

Agnostic: Yeah right, who created that trouble in the first place? YOUR GOD!
or
Fuck your trigonometry... I hate this GOD who's such a SADIST that he can't get enough of fucking up everyone's happiness...

Now what does the believer do? Agree with him/her and lose her/his own faith in God? Wait till the storm passes over and things return to normalcy?


This is EXACTLY when Gulzar comes in handy... At least, he did for me...

ख़ुदा -

पूरे का पूरा आकाश घुमाकर बाज़ी देखी मैंने--

काले घर में सूरज रख के,
तुमने शायद सोचा था, मेरे सब मोहरे पिट जायेंगे,
मैंने एक चिराग़ जला कर,
अपना रस्ता खोल लिया

तुमने एक समन्दर हाथ में लेकर, मुझ पर ढेल दिया
मैंने नूह की कश्ती उसके ऊपर रख दी
काल चला तुमने, और मेरी जानिब देखा
मैंने काल को तोड़ के लम्हा लम्हा जीना सीख लिया

मेरी खुदी को तुमने चन्द चमत्कारों से मारना चाहा
मेरे इक प्यादे ने तेरा चाँद का मोहरा मार लिया--

मौत की शह देकर तुमने समझा था अब तो मात हुई
मैंने जिस्म का खो़ल उतार के सौंप दिया--और रूह बचा ली

पूरे का पूरा आकाश घुमाकर अब तुम देखो बाज़ी

Blog Archive